Uncategorized

नव वर्ष के पर्व पर 20 वॉ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन पर लगभग 31 रक्त वीरों ने किया रक्तदान मप्र जन अभियान परिषद नावांकुर संस्था युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन तत्वाधान में हुआ आयोजन शहीद दिवस की उपलक्ष में 2021मे रक्तदान शिविर लगवाने के लिए नीफा संस्था के माध्यम से सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज भी हुआ है
युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत
जब पिछले वर्ष मार्च 2020 के बाद कोरोना के विपरीत परिस्थिति में रक्त दाताओं की कमी होने के कारण सरकारी अस्पताल सौसर व छिंदवाड़ा में रक्त की कमी महसूस की इस बात को संज्ञान में लेते हुए कोरोना के इस परिस्थिति में कोई भी युवा रक्त डोनेट नहीं करना चाहता था ऐसे समय में युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन ने जिले में रक्त समूह की कमी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए अगस्त 2020 में रक्तदान शिविर की शुरुआत की
युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड अधिकारी श्री अनिल बोबडे कर के मार्गदर्शन मे घोगरा वॉटरफॉल ग्राम पंचायत रिधोरा मे संपन्न हुआ शिविर
मुख्य अतिथि विधायक श्री विजय जी चौरे पूर्व विधायक अजय जी चौरे जीनियस इंग्लिश एकेडमी के संचालक चंद्रशेखर अंबाडकर शिक्षक चंद्रशेखर जैवार शिक्षक मिलिंद हुड़कर के हस्ते रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया
*जिला अस्पताल व सौसर के सरकारी अस्पताल में किसी भी मरीज को रक्त की कमी ना जाए अभी तक सामाजिक संस्था युथ ऑफ सौसर ने लगभग 1000 से अधिक मरीज़ों तक रक्त पहुंचने का काम किया
*जहां एक और गर्भवती महिलाएं और एक्सीडेंटल केस में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर की टीम और जिला अस्पताल की टीम युथ ऑफ सौसर के इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं*
वर्ष के प्रथम दिन नववर्ष की अवसर पर रक्तदान के इस शिविर में लगभग 31 रक्तवीरों जिसमें दो नारीशक्ति अज्ञात तथा संस्था के सदस्य दिनेश पाटील के द्वारा रक्तदान की शुरुआत की इसी क्रम मे होमेश्वर मोहड अनूप आर्विकर योगेश पांडव गगन धुर्वे शुभम चौरे ऋषभ घटोडे अनुकूल पराड़कर योगेश हिवरकर प्रमोद सहारे अजय लानडे सहदेव सिरतें अंकित भक्ते सुखदेव पाटिल सुभाष ठाकरे दिनेश सोमकुवर अखिलेश परिहार नितेश देशमुख अन्य 12 अज्ञात लोगों रक्तवीरों के द्वारा किया रक्तदान
संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं
रक्तदान शिविर रक्त वीरों को श्री अजय जी चौरे बीएमओं डॉक्टर योगेंद्र शुक्ला सर के द्वारा किया गया प्रमाण पत्र देकर रक्त वीरों का सम्मान किया गया
युथ ऑफ सौसर असोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुवर सचिव गोपाल कोठे के द्वारा रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी इस कार्य को पूर्ण करने के लिए दिनेश पाटिल हेमंत हिवरकर पंकज रंगारे किशोर भानगे बाबुजी नीलम झरबड़े एमएसडब्ल्यू बीएसडब्लू के विद्यार्थी उपस्थित थे

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *