नगर पिपला नारायण वार के मुख्य बस स्टेंड पर विगत कुछ वर्षों से शराब दुकान संचालित की जा रही है,पिपला नारायण वार आस-पास के समीपस्थ ग्रामों का प्रमुख नगर हैं,यह बस स्टैंड क्षेत्रवासियों के आवागमन हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थान हैं।
जहां प्रतिदिन विद्यालय जाने वाले छात्र–छात्राओं,कंपनी में काम करने जाने वाली महिलाओं सहित समस्त नगरवासियों का आवागमन यहां बना रहता हैं।
इसी बस स्टैंड से भवानी माता मंदिर (मठ) में नगर की स्त्रियां पूजन–अर्चन करने हेतु जाती है परंतु बस स्टैंड पर ही शराब दुकान के संचालित होने के कारणवंश रोजाना शराबियो का आतंक मचा रहता हैं शराबियों की अश्लील बोल भाषा और अभद्र टिप्पणियों से महिलाओं और लड़कियों को बस स्टैंड पर खड़े रहने से भी असुरक्षा महसूस होती हैं।
इस शराब भट्टी से नगर का शांतिपूर्ण माहौल निरंतर खराब होते जा रहा हैं जिससे नगरवासियों और व्यापारियों को चोरी का भी भय बना रहता हैं।
आज इस शराब दुकान को हटाने हेतु नगर कांग्रेस कमेटी पिपला नारायण वार एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर को ज्ञापन सौंपा।
शासन-प्रशासन इस शराब दुकान को 1अप्रैल से शुरू होने वाले नए ठेके में नगर से 1 किलो मीटर दूर स्थानांतरित करने के लिए हमे आश्वस्त करे अन्यथा नगर पिपला नारायण वार में उग्र आंदोलन कर चक्का जाम किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी।