
Uncategorized
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, सौसर में केंद्रीय विद्यालय व मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की रखी मांग
17 दिसम्बर,बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना तथा पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग प्रमुखता से उठाई।
पूर्व मंत्री मोहोड़ ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि सौसर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे न केवल सौसर बल्कि आसपास के आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। वहीं नवगठित पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान का सीधा लाभ प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यहां विज्ञान केंद्र के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन होने की बात श्री चौहान से कही।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर वे संबंधित साथी केंद्रीय मंत्री से अतिशीघ्र चर्चा करेंगे। साथ ही पांढुरना जिले में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की प्रक्रिया को अमल में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा भी पूर्व मंत्री मोहोड़ को दिया।
इस अवसर पर चौरई के पूर्व विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित रमेश दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने भी इन मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षा और कृषि से जुड़े ऐसे संस्थान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भेट के दौरान हमारे सौसर के नवभारत ब्यूरो एवं तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोतरे भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा पांढुरना जिले के संवेदनशील सांसद बंटी साहू भी सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ की इस पहल से क्षेत्रवासियों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जल्द ही सौसर को केंद्रीय विद्यालय तथा मोहगांव को कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिल सकेगी।
Previous Articleपांढुरना (सौसर)