गिरफ्तार 11 मोटर सायकल बरामद
घटना का विवरण:- छिंदवाड़ा जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ए.पी. सिंह द्वारा लगातार अपराधों की पतासाजी एवं अवैध कामों की रोकथाम हेतु लगातार निर्देश दिये जाते हैं जो प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना अमरवाड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुये 02 आरोपीगणों के कब्जे से कुल 11 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना अमरवाड़ा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि
अमरवाड़ा से नरसिंहपुर रोड जेल तिराहा पर 02 व्यक्ति बिना नंबर की ग्रे रंग की होंडा साईन मोटरसायकल से घूम रहे हैं एवं लोगों को कम दाम में मोटरसायकल बेचने की बात कर रहे हैं जो प्राप्त सूचना पर संदेह होने से सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी अमरवाड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा पुलिस टीम द्वारा गवाहों की उपस्थिति में उक्त संदिग्ध दोनों व्यक्तियों को हिकमत अमली से पकड़ा गया। उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. नीरज नागवंशी पिता शिवकुमार नागवंशी उम्र 21 साल निवासी उमरिया (पढ्यार ढाना) थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा (म0प्र0) 02. रोहित उर्फ रमेश चन्द्रपुरी पिता गुनाराम चन्द्रपुरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोठार (दुर्गा चौक) थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा (म०प्र०) के होना बताये तथा मोटरसायकल के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये। जो दोनों संदेहियों से पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ पर मोटर सायकल नागपुर एवं भोपाल तरफ से चोरी करना बताये जो आरोपीगणों के कब्जे में और भी मोटरसायकल होने का संदेह होने पर आरोपीगणों से पूछताछ कर आरोपीगणों के कब्जे से कुल 11 मोटरसायकल अलग अलग कंपनियों की बिना नंबर जप्त की गई है। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 35(ड) भा0ना0सु0स0 / 303(2) भा0न्याय०सं० का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपीगणों से और भी पूछताछ की जा रही है।