चिकित्सा औषधी व्यवसाय मे सेवा देने वाले वरिष्ठ नागरिक श्री प्रल्हाद आप्पा मानेकर उर्फ बापू को लाईफ टाइम अचिव्हमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया



डॉक्टर्स असोसिएशन सौसर के तत्वाधान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे सौसर क्षेत्र के सभी डॉक्टर्स उपस्थित थे, डॉ दिवाण सर के निवास पर यह आयोजन किया गया था जिसमे श्री बापू जी मानेकर के साथ डॉ सोनारे जी का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ क्षीरसागर ने किया असोसिएशन के अध्यक्षा डॉ प्रिया मोहोड मॅडम ने गणतंत्र दिवस की बधाई दि एवं सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शास्त्री सर ने इस अवसर पर बताया की सभी डॉक्टर्स देश की सेवा मे सच्चे सिपाही है सभी को पुरी कर्तव्य निष्ठा से अपना कार्य करना चाहिये