चौरे साहब अपने पूरे कार्यकाल में झूठा श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जिसने कभी बुनकरों की समस्याओं की सुध नहीं ली, वो आज उनके हितैषी बनने की कोशिश कर रहै है — शर्मनाक!
असल हकीकत ये है कि भारतीय जनता पार्टी पांढुर्ना के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी ने स्वयं कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी से संपर्क कर बुनकरों की समस्याएं रखीं और उनके बकाया भुगतान को लेकर गंभीरता दिखाई। इसी पहल का नतीजा है कि दिनांक 25-06-2025 को बुनकरों के पक्ष में आदेश जारी किया गया।
अब जब मेहनत किसी और की है और निर्णय भी पहले हो चुका है, तब चोरे साहब बीच में कूदकर झूठा श्रेय बटोरना चाहते हैं —”यही इनकी असली राजनीति है न काम, न योगदान, सिर्फ दिखावा और झूठ का प्रचार!“
