जिला पांढुर्णा पुलिस के द्वारा नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी हस्ताक्षर अभियान के तहत रामाकोना सप्ताहित बाजार में गणमान्य नागरिक सहित पांढुर्णा पुलिस ने नशे के विरुद्ध एकजुट होकर हस्ताक्षर,जनसंवाद, पोस्टर एवं सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लगभग 500 लोगो को जागरूक किया गया।