विश्व प्रसिद्ध चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर (हनुमानलोक), जाम सांवली में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ट्रस्ट सदस्यगण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पर्यावरण को संतुलित और मजबूत बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, विशेषकर अपने माता-पिता की स्मृति में या उनके सम्मान में।”
मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता का संकल्प लिया।
