कार्यालयीन आदेश 30 दिसंबर 2024 के अनुसार छिन्दवाड़ा जिले में 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी सहित तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये थे। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल की अधिसूचना 26 अगस्त 2025 व्दारा 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया गया था।
उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कार्यालयीन आदेश 30 दिसंबर 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए, 27 अगस्त 2025 बुधवार गणेश चतुर्थी के स्थान पर 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को अग्रसेन जयंती का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
