Uncategorized

छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी से मुलाकात कर

रीवा से पुणे के बीच चलने वाली रीवा पुणे एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20151/20152 का संचालन सप्ताह में एक दिन वाया नैनपुर गोंदिया होकर किया जा रहा है आपसे विनम्र निवेदन है कि बाकी 6 दिन इस ट्रेन को वाया नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा नागपुर होकर चलवाने का कष्ट करें।
साथ लखनऊ से जबलपुर के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15205/15206 का संचालन लखनऊ से जबलपुर के बीच किया जाता है और यह ट्रेन 15 घंटे जबलपुर में खड़ी रहती है इस ट्रेन को वाया नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा तक एक्सटेंड करवाने की कृपा करें ताकि सिवनी छिंदवाड़ा जिलों की जनता को उत्तर भारत ओर दक्षिण भारत से जोड़ा जा सके।

Previous Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *