छिंदवाड़ा कलेक्टरशीतऋतु में शीतलहर एवं गिरते हुये तापमान को दृष्टिगत रखते हुये विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इस हेतु निर्देशित किया जाता है कि जिला छिन्दवाड़ा की समस्त शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई/आई.सी.एस.ई./अनुदान प्राप्त/माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालयों का संचालन प्रातः 09:00 बजे के पूर्व नहीं करेंगे। पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा।