Uncategorized

ग्राम निमनी का किसान मुआवजे के लिए दो साल से तहसील मुख्यालय और विद्युत विभाग के चक्कर काट रहा हैं।
ग्राम निमनी का किसान श्री वासुदेव बलिराम जी बंड के खेत में दो साल पहले 24जून 2023 में बारिश में बोनी के लिए जमीन तैयार कर रहे थे तब अचानक बिजली के पोल में करंट आने से बैल कि मौत हो गई और वासुदेवजी बंड मरते मरते बचे बैल मरने के बाद सरपंच, बिजली अधिकारी, कोटवार, पटवारी, सरकारी डॉक्टर आकर खेत में पीएम पंचनामा कर फाइल बनाकर ले गई जिसमें सारी चीजें दस्तावेज पूर्ण थे उसके बाद 2बार दस्तावेज पुनः दिए गए तब से लेकर आज 2साल ज्यादा हो गए परंतु अभितक मुआवजा किसान को नहीं मिला और राजस्व विभाग और विद्युत विभाग किसान को परेशान कर रहे हैं बार बार उन्हें दस्तावेज लाने के लिए बुला रहे हैं। जल्द से जल्द किसान को अगर मुआवजा नहीं मिलता तो निमनी के किसान करेंगे धरना प्रदर्शन आंदोलन जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।

Previous Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *