छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे बीएसएनएल नेटवर्क को ठीक करने के लिए अतिरिक्त टॉवर लगाने की मांग की

छिंदवाड़ा। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास कार्यो के लिए लगातार केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे है। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन सिंह साहू और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विगत दिनों मुलाकात के बाद गुरूवार को संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है।
सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उनसे छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए उन्हें दोनों जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क को ठीक करने के लिए मोबाईल टॉवर की स्थापना के संबंध में एक पत्र भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में दूरस्थ ग्रामीण अचंलों में आदिवासी बाहुल्य जनसंख्या निवास करती है। इन क्षेत्रों मे ंबीएसएनएल के नेटवर्क को ठीक करने के संबंध में विगत वर्ष मुलाकात के दौरान दिए गये पत्र में दोनों जिलों के 107 स्थानों पर नये टॉवर लगाने का निवेदन किया गया था। जिसमें उन्हें प्राप्त पत्र के माध्यम से सूचना मिली है कि भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा 107 क्षेत्रों का सर्वे कर प्रस्ताव विभाग को प्रस्तुत कर दिए गये है।
11 नये क्षेत्रों में टॉवर लगाने का किया निवेदन
सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उन्हें एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के 11 नए स्थानों पर भी बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या का उल्लेख करते हुए इन 11 क्षेत्रों में भी बीएसएनएल के नये टॉवर लगाने का निवेदन किया है। जिन क्षेत्रों में नये टॉवर लगाने का निवेदन किया गया है उनमें हरियागढ़ हिरदागढ़ राजा रानी के बाबड़ी किला,गोदड़ देव गावं चौरई,जामसांवली हनुमान मंदिर सौंसर,देवगढ़ गोंड राजाओं का किला,अनहोनी गर्म पानी का कुण्ड,कुकड़ी खापा सौंसर, जिल्हेरी घाट परासिया,ताल खमरा जुन्नारदेव,भूरा भगत पहली पायरी,गोगली देव का किला नवेगांव, अम्मा माई दर्शनीय स्थल पातालकोट शामिल है।