*पिपला नारायणवार से पंढरी पांढुर्ना मार्ग पर चिखलाजोड़ नदी पर बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पुलिया आज भी अधूरी पड़ी है, *जबकि निर्माण की तय समयावधि 6 महीने पहले ही समाप्त हो चुकी है।*
इस परियोजना में ठेकेदार की घोर लापरवाही साफ नजर आ रही है, परंतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यह मेहरबानी सवाल खड़े कर रही है।
नियम के अनुसार, समय पर कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए, लेकिन इस प्रकरण में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे यह आशंका और गहराती है कि इस अधूरे निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।
ग्रामीणों की मांग है कि—
- जांच कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए
- जिम्मेदार अधिकारियों पर भी जवाबदेही तय की जाए
- अधूरा कार्य शीघ्र पूर्ण कर जनता को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिले
इस लापरवाही के चलते आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? अब वक्त है कि प्रशासन जागे और जवाबदेही तय करे।
#जनहितमेंसवाल #प्रधानमंत्रीसड़कयोजना #अधूरानिर्माण #जवाबदेहीतय_हो
यह वही ठेकादार है जिसने आमला, खापा के बिच की पुलिया जिनके पास है जिसका मोबइल नंबर
ठेकेदार श्री मनोज चौधरी जी, – 9826967223-9479870056-9425671051-/ इंजिनियर ठेकेदार श्रीवास्तव जी 8770192309-9893834403
भर्ष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश संघठन
के सदस्य, श्री बंडू जी बेंडे, श्री पंकज जी ठाकरे सामाजिक कार्यकर्त्ता, श्री कैलाश जी ठाकरे, श्री अल्केश जी बागड़े, श्री गजानन जी कोचे, श्री शशिकांत जी खंडईट, श्री दिनेश लाड़से, कु अमन मालवीय जी, कु नीलेश वानखेड़े, एवं ग्रामीण किसानश्री नथुजीपराडकर, श्री राजाजी भोसले, श्री प्रकाश जी नखाते, श्री सुरेश जी बघेल, सूरज मोरे, ओमप्रकाश कुमरे, उपस्थित