Uncategorized

पांढुर्णा जिले के सौसर तहसील स्थित बोरगांव में टैंकर के अंदर ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रविवार दोपहर गुलशन कंपनी आया था। उसे यहां से अपने टैंकर में इथेनॉल भरना था। मृतक की पहचान टीकमगढ़ निवासी पुष्पेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

Previous ArticleNext Article