Uncategorized

एच.डी.बी. फाईनेंसियल सर्विसेज गोल्ड लोन ब्रान्च नागपुर रोड छिन्दवाडा में हुई 2163000 रूपये की चोरी का खुलाशा कर्मचारी ही निकला आरोपी पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24/12/2024 को प्रार्थी एच बी डी फाईनेसियल सर्विसेज गोल्ड लोन ब्रान्च नागपुर रोड छिन्दवाडा के ब्रान्च मैनेजर विशाल पिता रमेश भारद्वाज उम्र 43 साल निवासी छितिया बाई का बाडा छिन्दवाडा के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का दिया की दिनांक 20/12/2024 को जबलपुर से आये गोल्ड इन्सपेक्टर अजीत सिंग के द्वारा गोल्ड लोन आडिट करते समय दो गोल्ड पैकेटो में कुल लगभग 309.43 ग्राम सोना किमती 2163000 रूपये का कम होना बताया जिसकी सूचना ब्रान्च मैनेजर के द्वारा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई जो कम्पनी के द्ववारा बाहार से अधिकारीयो को भेजकर जांच कराई गई जो दिनांक 05/12/2024 मध्य लोन के पैकेटो से लगभग 309.43 ग्राम सोना कीमती लगभग 2163000 रूपये के चोरी हो गये है

Previous ArticleNext Article