







Bitz News is a leading source for reliable news on Finance. Read the latest Finance coverage and top headlines on Bitz News.








ग्राम रिधोरा में पूर्व विधायक श्री अजय चौरे जी के निज निवास पर गोकुल अष्टमी (गोपाल काला) कार्यक्रम का आयोजन परंपरागत रूप से इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से निरंतर जारी है और क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं का अहम हिस्सा बन चुका है।
कार्यक्रम में समाजसेवी, पत्रकारगण, राजनैतिक क्षेत्र से विशिष्ट अतिथि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भक्ति भाव और सामाजिक समरसता के साथ मनाया।
गोपाळकाला प्रसाद वितरण के साथ भजन, कीर्तन और श्रीकृष्ण लीला के कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय चौरे जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करता है और युवा पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ता है।











जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद श्री विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट, अब तक हुई दुर्घटनाओं के आंकड़े, सुधारात्मक कार्यवाही, राहवीर योजना एवं नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 सहित यातायात प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
जिले में 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट को जोड़कर सुधारात्मक कार्यवाही करने के दिये निर्देश- लोक निर्माण विभाग के ईई श्री खरे ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। सांसद श्री साहू ने निर्देश दिए कि इसके अतिरिक्त भी जिन स्थानों पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, उन्हें भी चिन्हित कर सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को रामगढ़-सेनी रोड, मोहगांव जोड तिराहा, सिंगोड़ी से मधकाखापा मार्ग जैसे प्रमुख ब्लैक स्पॉट पर फ्लाईओवर प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए।
सड़क निर्माण में अंतर-विभागीय समन्वय अनिवार्य- कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने एनएच, पीएमजीएसवाई एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली सड़कों पर दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है, इसलिए नई सड़क निर्माण के समय अंतर-विभागीय समन्वय अनिवार्य रूप से किया जाए।
जिले में छिंदवाड़ा-सिवनी एवं छिंदवाड़ा-नागपुर फोरलेन परियोजना जल्द शुरू होगी- सांसद श्री साहू ने बैठक में बताया कि छिंदवाड़ा-सिवनी एवं छिंदवाड़ा-नागपुर फोरलेन का डीपीआर शीघ्र प्राप्त होगा। डीपीआर मिलते ही फोरलेन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटना की संभावनाएं भी कम होंगी।
दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के दिए निर्देश- सांसद श्री साहू ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति और यातायात नियमों की अनदेखी मुख्य कारण हैं। इसे रोकने के लिए उन्होंने पुलिस विभाग को रात्रिकालीन ब्रेथ एनालाइजर जांच नियमित रूप से करने, शराब दुकानों के समीप अवैध अहातों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही बुलेट साइलेंसर और ब्लैक ग्लास वाहनों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भारी वाहनों पर हो नियंत्रण- सांसद श्री साहू ने रेत डंपर चालकों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के बाद ही लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ढाबों के सामने सड़क पर ट्रक खड़े करने की प्रवृत्ति रोकने के लिए भी कार्यवाही करने को कहा गया, ताकि सड़क पर अवरोध और दुर्घटना की संभावना कम हो।
शहर में यातायात प्रबंधन एवं बाजार-अतिक्रमण नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश- सांसद श्री साहू ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए गड्ढों की शीघ्र मरम्मत की जाए, एलआईसी चौक एवं सत्कार चौक के ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त किए जाएं तथा जिले के सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों का यातायात प्रबंधन नए सिरे से व्यवस्थित किया जाए।
बैठक में अतिक्रमण की समस्या पर विशेष चर्चा हुई। सांसद श्री साहू ने कहा कि कई दुकानदार अपने दुकानों के बाहर तक सामान फैलाकर रखते हैं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है तथा दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। इस प्रकार के अतिक्रमण पर रोक लगाई जाए। उन्होंने विशेष रूप से जेल बगीचे के पास स्थित सब्जी मंडी का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां अंदर की सब्जी दुकानों का आवंटन हो चुका है, फिर भी कुछ लोग बाहर सड़क पर सब्जी दुकानें लगाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। सांसद श्री साहू ने निर्देश दिए कि ऐसे दुकानदारों को बुधवारी बाजार में स्थानांतरित किया जाए, जिससे उनका व्यवसाय भी जारी रहे और मुख्य सड़क पर यातायात भी सुचारू बना रहे। सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि नगर निगम, पुलिस विभाग और बाजार प्रबंधन समिति आपसी समन्वय से एक स्थायी व्यवस्था तैयार करें, जिसमें बाजार के भीतर और बाहर के विक्रेताओं के लिए निर्धारित स्थान तय हों। इससे शहर में भीड़-भाड़ और जाम की समस्या कम होगी तथा व्यापारियों को भी व्यवस्थित रूप से कारोबार करने का अवसर मिलेगा।
सीवर मेनहोल स्तर समान करने और सड़क प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश- नगर निगम को जिले में सीवर के मेनहोल का स्तर समान करने के निर्देश भी दिए गए। सड़क से संबंधित कोई भी प्रस्ताव शासन को भेजते समय उसकी प्रति सांसद को भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि शीघ्र कार्रवाई हो सके।
राहवीर योजना का प्रचार-प्रसार बढाने के दिए निर्देश- राहवीर योजना के संदर्भ में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। सांसद श्री साहू ने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वॉल पेंटिंग, फ्लेक्स और समाचार माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
सड़क दुर्घटनाएं घटाने के ठोस प्रयास के निर्देश- बैठक के अंत में सांसद श्री साहू ने कहा कि जिले में एक वर्ष में 400 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होना अत्यंत चिंताजनक है। इस पर अवश्य ध्यान दिया जाए और दुर्घटना की संख्या को कम करने के ठोस प्रयास किए जाएं। बैठक में नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


📍 छिंदवाड़ा
🗓️ 13 अगस्त 2025
आज छिंदवाड़ा में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत भव्य “तिरंगा यात्रा” में सम्मिलित होकर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का #HarGharTiranga अभियान आज जनआंदोलन बन चुका है। हर घर, हर दिल में लहराता तिरंगा यह संदेश दे रहा है कि यह तिरंगा हमारे स्वाभिमान की पहचान है!
इस गौरवमयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल @hemantkhandelwal64 जी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह @raja_kamlesh_pratap_shah जी, महापौर श्री विक्रम आहके @vikram_ahakey जी, विधानसभा प्रभारी श्री संतोष पारिख जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव @sheshraoyadav3 जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
तिरंगा हमारी आज़ादी, एकता और गर्व का प्रतीक है।
आइए, हम सभी मिलकर अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं और पूरे देश को तिरंगे की एकता के रंग में रंग दें


तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहरवासियों में देशभक्ति की अलख जगाई
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर को यादगार बनाने और हर घर में तिरंगा फहराने के संकल्प को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं होमगार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आज छिन्दवाड़ा शहर के छोटा तालाब से एक अनोखी तिरंगा जल बोटिंग यात्रा निकाली गई। इस अनूठे आयोजन में नगर पालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके, श्री शेषराव यादव, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बोटिंग के दौरान सभी अतिथियों ने हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। रंग-बिरंगे नौकाओं पर लहराता तिरंगा और जोश से भरे देशभक्ति गीतों ने यह नजारा अविस्मरणीय बना दिया। कलेक्टर श्री सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वयं बोटिंग करते हुए तिरंगा यात्रा में सहभागिता की और लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस जल तिरंगा यात्रा ने न केवल शहरवासियों में देशभक्ति की अलख जगाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि तिरंगा केवल हमारे घर की छत पर नहीं, बल्कि दिल में भी लहराना चाहिए।
