Ganesh Nawade

जय हिंद….

पुणे इकाई द्वारा शारदीय नवरात्री के नौ दिन के महोत्सव में श्रद्धालूओं की उमडी भिड को नियंत्रण करणे हेतू एवं पुणे – मुंबई राष्ट्रीय महामार्ग पर वाहनो की यातायात सुचारू रूप से हो इस का विशेष ध्यान रखकर पुलिस तथा सामान्य जन की सहाय्यता करने का कर्तव्य निभाया गया.

इस कार्य में निगडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमान. बनसोडे और पुलिस निरीक्षक गुन्हे विभाग के श्रीमान. मिसाळ जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला.
इन नौ दिनो में गणेश नावाडे, सचिन पोळ, विशाल दळवी, अल्ताफ अन्सारी, संदीप सोनुळे , संतोष जाधव , अनिल तपके इन सभी अधिकारीयों द्वारा निष्ठा एवं कार्य कुशलता प्रमाण देते हुऐ, सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई..

गणेश नावाडे*

राष्ट्रीय जन संपर्क अधिकारी *

पश्चिम क्षेत्र,भारत

गणपती उत्सव मे महत्त्वपूर्ण दिनो मे NCIB पुणे अधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को बंदोबस्त मे सहाय्यता की गयी..

पुणे इकाई के अधिकारियों द्वारा 3 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 गणपती उत्सव के इन दस दिनो के महत्त्व पूर्ण पर्व मे 6 दिन के गणपती विसर्जन बंदोबस्त में पुलिस प्रशासन को वाहतूक नियंत्रण मे सहाय्यता की गयी,इस कारण चिंचवड पुलिस थाना के सिनियर पुलिस ऑफीसर श्री . जितेंद्र कोळी एवं पुलिस हवालदार श्री.सागर आढारी द्वारा पुणे इकाई के अधिकारियों को उन के कीये गये सहाय्यता हेतू प्रशंसा पत्र देकर भविष्य मे पुलिस और NCIB द्वारा संयुक्त रूप में कार्य करेंगे ऐसा आश्वासन देकर अभिनंदन किया गया. इस पत्र को स्वीकार ने हेतू अतिरिक्त राज्य संचालक – गणेश नावाडे , जन संपर्क अधिकारी – सचिन पोळ, अपराध सूचना अधिकारी – संदीप सोनुले उपस्थितीत होकर प्रशंसा पत्र का स्वीकार किया..

नवरात्री उत्सव मे पुलिस प्रशासन को बंदोबस्त मे सहाय्यता…

शारदीय नवरात्री के पावन उत्सव पर पूने के आकुर्डी में तुळजाभवानी मंदिर मे माँ तुळजाभवानी का नौ दिन का नवरात्र उत्सव बडी धुमधाम से मनाया जाता है..इस कारणवश पूने – मुंबई हायवे पर वाहतूक नियत्रंण मे पुलिस विभाग को बडी मुशकील का सामना करना पडता है..इस लिये पिछले 5 वर्ष के भांती इस वर्ष भी पुने के अधिकारियों द्वारा लगातार नौ दिन वाहतूक पुलिस विभाग को वाहतूक की यातायात मे नियत्रंण हेतू सहाय्यता की गयी एवं भक्तजनों के सरलता हेतू दिशा निर्देश लगाये गये थे, इस बीच निगडी वाहतूक के वरिष्ठ अधिकारी श्री.देवरे इनके द्वारा बंदोबस्त मे किसी भी प्रकार की कमी तो नहीं इस की पूछताच कर NCIB के अधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा की..
पूने के गणेश नावाडे – अतिरिक्त राज्य संचालक , सचिन पोळ – जन संपर्क अधिकारी , संदीप सोनुळे संतोष जाधव – जिल्हा सदस्य इन सभी के द्वारा लगातार नौ दिन सेवा दि गयी..