पुणे इकाई द्वारा शारदीय नवरात्री के नौ दिन के महोत्सव में श्रद्धालूओं की उमडी भिड को नियंत्रण करणे हेतू एवं पुणे – मुंबई राष्ट्रीय महामार्ग पर वाहनो की यातायात सुचारू रूप से हो इस का विशेष ध्यान रखकर पुलिस तथा सामान्य जन की सहाय्यता करने का कर्तव्य निभाया गया.
इस कार्य में निगडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमान. बनसोडे और पुलिस निरीक्षक गुन्हे विभाग के श्रीमान. मिसाळ जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला.
इन नौ दिनो में गणेश नावाडे, सचिन पोळ, विशाल दळवी, अल्ताफ अन्सारी, संदीप सोनुळे , संतोष जाधव , अनिल तपके इन सभी अधिकारीयों द्वारा निष्ठा एवं कार्य कुशलता प्रमाण देते हुऐ, सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई..
गणेश नावाडे*
राष्ट्रीय जन संपर्क अधिकारी *
पश्चिम क्षेत्र,भारत
