लातूर: (विशेष प्रतिनिधि), विद्याविकास विद्यालय श्रीनगर, लातूर में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की संकल्पना, हर घर तिरंगा, सबका प्यारा, के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श शिक्षक एवं एनसीआईबी जिला निदेशक माननीय श्री शिरीष कुमार शेरखाने ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम के बाद, संत ज्ञानेश्वर मौली की 750वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक पसायदान का आयोजन किया गया और स्वाध्याय परिवार के प्रमुख ने… श्री वाकोडे सर ने अपने कलाकारों के साथ एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों एवं समाज को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री. जे.एम. काटपुरे ने दोनों मुख्य अतिथियों का शॉल, पुष्पगुच्छ और पौधे भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन संस्था के सचिव श्री बी.जी. छोले ने किया। सभी शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी, सहकर्मी, विद्यार्थी, अभिभावक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।