लखनऊ। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) के स्थापना दिवस के अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी विपिन कुमार सिंह को बेस्ट ऑफिसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें संगठन के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान, जनसंपर्क क्षेत्र में सक्रिय भूमिका और निष्ठा पूर्ण कार्य के लिए प्रदान किया गया।



इस अवसर पर NCIB के महानिदेशक श्री सुरेश शुक्ल और सेवानिवृत्त कैप्टन जस्मीत चौहान ने संयुक्त रूप से विपिन कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री सिंह की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें संगठन की सशक्त छवि का प्रतीक बताया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री विपिन कुमार सिंह ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए गौरव का विषय है। यह न सिर्फ मेरी मेहनत का परिणाम है, बल्कि पूरे विभाग के सहयोग का भी प्रतीक है। मैं NCIB की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा।”
समारोह में बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को संस्था की आगामी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।