पारशुराम जयंती के शुभ अवसर पर भगवान परशुराम मंदिर का जीर्णोद्धार एवं उपनयन संस्कार सम्पन्न


वाराणसी, 29 अप्रैल 2025 — पारशुराम जयंती के पावन अवसर पर शिव धाम फाउंडेशन द्वारा वाराणसी के भीमचंडी धाम में स्थित भगवान परशुराम के हज़ारों वर्ष पुराने मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कार्य सम्पन्न कराया गया। यह ऐतिहासिक मंदिर भगवान परशुराम एवं भगवान शिव की उपासना का प्राचीन केंद्र रहा है, जहाँ दोनों की दिव्य प्रतिमाएं प्रतिष्ठित हैं।
मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ फाउंडेशन द्वारा वैदिक परंपरा का संरक्षण करते हुए कई बाल बटुकों का उपनयन संस्कार (जनेऊ संस्कार) भी संपन्न कराया गया। यह संस्कार बच्चों के आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत का प्रतीक है, जो गुरुकुल परंपरा से जुड़ा हुआ है।
शिव धाम फाउंडेशन, वाराणसी
शिव धाम फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार, साधु-संतों की सेवा, और गुरुकुल परंपरा के संवर्धन हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में संस्था ने भगवान परशुराम के इस प्राचीन मंदिर का संरक्षण और पुनर्निर्माण पूर्ण कराया है।
इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा विद्वान पंडितों की उपस्थिति में राष्ट्र की अखंडता व जनकल्याण हेतु विशेष वैदिक अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया। मंत्रोच्चारण और हवन के माध्यम से भगवान से भारतवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई।
इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
शिव धाम फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री अमित त्रिवेदी, साधु सेवा प्रमुख श्री संजय पाठक, पिंटू उपाध्याय, कल्लू उपाध्याय, पुष्कर सिंह, एवं भीमचंडी धाम के सम्मानित पुजारीगण।
सम्पर्क करें:
शिव धाम फाउंडेशन
Amit Trivedi