वाराणसी :- उत्तर प्रदेश के वाराणसी यूनिट के अधिकारियों ने वाराणसी: ममता रानी (P.P.S ) अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध ) कमिश्नरेट वाराणसी से मुलाकात की व नजदीकी थानों में जाकर शिष्टाचार भेंट की और NCIB के कार्यों के बारे अवगत कराया। पुलिस प्रशासन ने NCIB के अधिकारी को कहा कि जो जब भी मदद की जरूरत होगी,पूरी मदद की जायेगी। NCIB बहुत अच्छा कार्य कर रही है।