Uncategorized

लातूर जिले के एन सी आय बी ऑफिसर को बेस्ट अवॉर्ड से सन्मानित किया

लातूर:-राष्ट्रीय अपराध ज्यांच ब्युरो नवी दिल्ली, 14 वा स्थापना दिवस के अवसर पर 9 मई 2025 को NCIB के जनरल डायरेक्टर सुरेशकुमारजी शुक्ला साहब ने और महाराष्ट्र राज्य के राज्य संचालक एडवोकेट चंद्रशेखरजी धोत्रे साहब के मार्गदर्शन पर इसवी सन 2024 -2025 मे महाराष्ट्र राज्य शाखा लातूर जिले मे एन.सी.आय.बी.अधिकारीओने बेहतरीन कार्य किया उसमे प्रा. सुरेशकुमार तायडू, ऍड. बसवेश्वर पसारे, शिरीषकुमार शेरखाने इन अधिकारीयोंको उत्तर प्रदेश लखनो मे बेस्ट ऑफिसर अवार्ड देके सन्मानित किया I प्रा. सुधीर चेरेकर सर को बेस्ट सपोर्टेड ऑफिसर अवार्ड देके सन्मानित किया I और श्री.गिरीश कानडे, श्री. दत्तप्रसाद कुलकर्णी इन अधिकारीयोंको अच्छा कार्य के लिए गिफ्ट देकर सन्मानित किया I इन सभी अधिकारी का पुरे महाराष्ट्र राज्य मे अभिनंदन हो रहा है I
NCIB BEST OFFICER AWARD
Previous ArticleNext Article