मिर्जापुर
जिले के कोन ब्लाक के चेतगंज गांव निवासी सोनम यादव व श्रीपट्टी गांव की प्रिया यादव का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में महाराष्ट्र के अमरावती में 10 से 12 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कबड्डी अंडर-14 छात्र/छात्रा प्रतियोगिता के लिए हुआ है।जो उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम से राष्ट्रीय कबड्डी में प्रतिभाग करेगी।इस कामयाबी पर गांव के साथ जिले के लोगों ने बधाई दी है।चेतगंज गांव निवासी स्व० मनोज यादव की पुत्री एस०के०एस०डी इंटर कालेज मवैया में कक्षा 9 की छात्रा है।पिता के मौत के बाद बेटियों के पालन पोषण की जिम्मेदारी मां अनिता देवी पर थी।सोनम तीन बहनों में दूसरे नंबर पर है।घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी मां ने अपने बेटी के सपनों के उड़ान को पूरी मेहनत व लगन के साथ पिता की जिम्मेदारी को निभाकर पूरा किया।खेल के दौरान बहुत सी समस्याएं उपजी लेकिन मां अनिता देवी ने अपनी बेटी को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।लाख तकलिफे आई लेकिन उनसे लड़ते हुए अपनी बेटी को उसकी मंजिल दिलाया।आज सोनम की मां को गर्व है कि उसकी बेटी यूपी की कबड्डी टीम से प्रतिभाग कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले व प्रदेश का नाम रौशन करने जा रही है।कबड्डी के क्षेत्र में जिले में अपनी पहचान के लिए चर्चित हो चुका जगापट्टी गांव में जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव हुबलाल के प्रशिक्षण में इस मुकाम पर पहुंची
सोनम यादव पहुंची है।इसके साथ ही इसी ब्लाक के श्रीपट्टी गांव निवासी महेश यादव की पुत्री मां गंगा शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल तिलठी
मवैया में कक्षा 8 की छात्रा प्रिया यादव ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत यूपी की कबड्डी टीम से राष्ट्रीय कबड्डी में प्रतिभाग करेगी।ये दोनों बेटियां शुक्रवार की शाम डॉ० भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान उ०प्र० स्टेडियम, अयोध्या के लिए अपने घर से रवाना हो चुकी है जिसे शनिवार की सुबह 10 बजे तक रिपोर्टिंग करनी है।उसके बाद यूपी की कबड्डी टीम के साथ राष्ट्रीय कबड्डी में प्रतिभाग करने के लिए शाम को रवाना होगी।इस कामयाबी पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन पटेल, जिला क्रीड़ा सचिव प्रवीण कुमार सिंह,प्रबंधक ममता मिश्रा ने बधाई दी है।