Uncategorized
मिर्जापुर कछवां। क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी सेना के शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचने पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में गांव एवं आसपास के लोग उमड़े। वहीं शहीद जवान का शव पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जा रही है। राजस्थान के सूरजगढ़ में 99 बटालियन में चंद्र प्रकाश तैनात थे। बटालियन में अभ्यास के दरमियान बारूद फटने से उनकी मौत हो गई थी।
Previous Article15 Mejores Apps De Videochat Con Desconocidos 【 Enero 2025】