परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में दुकानों का आवंटन
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है
कि-
- महाकुम्भ – 2025 में परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में खुली बोली के माध्यम से दुकानों के आवंटन हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 19.12.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 22.12.2024 तक किया जा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन अस्थाई मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित काउण्टर पर उपस्थित होकर कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के समय दुकानदार/फर्म का वैध आई०डी० प्रूफ (यथा- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि) जमा करना अनिवार्य होगा ।
- एक दुकानदार/फर्म द्वारा मात्र एक दुकान हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा एवं एक दुकान के लिये रू० 20,000/- की जमानत धनराशि रजिस्ट्रेशन के समय जमा करनी होगी, जिसकी प्राप्ति रसीद बोली के समय प्रस्तुत करना होगा ।
- दुकान का आवंटन दिनांक 23.12.2024/ 24.12.2024 को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अस्थाई कार्यालय मे आयोजित खुली बोली में सम्मिलित होकर उच्चतम बोली बोलकर प्राप्त किया जा सकेगा ।
- किसी दुकानदार/फर्म को खुली बोली के माध्यम से किये गये दुकानों के आवंटन में कोई भी दुकान आवंटित न होने की दशा मे उसके द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी ।
- दुकानों के आवंटन एवं बोली हेतु विस्तृत नियम व शर्तें रजिस्ट्रेशन के समय देखी जा सकेंगी।
यह जानकारी अपर मेलाधिकारी-श्री दयानन्द प्रसाद जी ने दी है।