Uncategorized पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी विद्युत वितरण खंड-मीरजापुर Vipin Kumar SinghDecember 6, 2024, 12:34 pmDecember 6, 2024 0 28 बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा अवसर।जल्दी आयें, ज्यादा छूट पायें।समस्त भार के घरेलू(LMV-1), वाणिज्यिक(LMV-2), निजी संस्थानों(LMV-4B) एवं औद्योगिक(LMV-6) श्रेणी के बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा एक-मुश्त समाधान योजना 2024-25 दिनांक 15/12/2024 से दिनांक 31/01/2025 के मध्य तीन चरणों में लागू की जा रही है।प्रथम चरण की अवधि-दिनांक 15/12/2024 से दिनांक 31/12/2024 तक।द्वितीय चरण की अवधि-दिनांक 01/01/2025 से दिनांक 15/01/2025 तक।तृतीय चरण की अवधि-दिनांक 16/01/2025 से दिनांक 31/01/2025 तक।योजना का लाभ लेने के लिए निकटतम खण्ड कार्यालय/उपखण्ड कार्यालय/विभागीय कैश काउंटर अथवा जनसेवा केंद्र पर सम्पर्क करें।इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट uppcl.org पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं। Facebook Twitter Google+ LinkedIn Previous Articleमिर्जापुर:- उत्तर प्रदेश के PROश्री विपिन कुमार सिंह द्वारा दिवाली की पावन अवसर पर गरीब असहाय, पिछड़ी बस्ती में जाकर मिठाई बांट उनके साथ खुशियाँ बांटी। इस कार्य के लिए विपिन सिंह का बहुत-बहुत आभारNext Articleआपके मौजूदा लोन महंगे नहीं होंगे, न ही आपकी EMI बढ़ेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों को 6.5% पर बरकरार रखा है। सेंट्रल बैंक ने लगातार 11वीं बार दरें नहीं बदली हैं। आखिरी बार फरवरी 2023 में ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 6.5% की गई थी।