शारदीय नवरात्री के पावन उत्सव पर पूने के आकुर्डी में तुळजाभवानी मंदिर मे माँ तुळजाभवानी का नौ दिन का नवरात्र उत्सव बडी धुमधाम से मनाया जाता है..इस कारणवश पूने – मुंबई हायवे पर वाहतूक नियत्रंण मे पुलिस विभाग को बडी मुशकील का सामना करना पडता है..इस लिये पिछले 5 वर्ष के भांती इस वर्ष भी पुने के अधिकारियों द्वारा लगातार नौ दिन वाहतूक पुलिस विभाग को वाहतूक की यातायात मे नियत्रंण हेतू सहाय्यता की गयी एवं भक्तजनों के सरलता हेतू दिशा निर्देश लगाये गये थे, इस बीच निगडी वाहतूक के वरिष्ठ अधिकारी श्री.देवरे इनके द्वारा बंदोबस्त मे किसी भी प्रकार की कमी तो नहीं इस की पूछताच कर NCIB के अधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा की..
पूने के गणेश नावाडे – अतिरिक्त राज्य संचालक , सचिन पोळ – जन संपर्क अधिकारी , संदीप सोनुळे संतोष जाधव – जिल्हा सदस्य इन सभी के द्वारा लगातार नौ दिन सेवा दि गयी..