दिनांक 10-01-2025 को प्रातः 9.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस अनगड रोड नियर बी0एस0एन0एल0 टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास मीरजापुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसमें हाईस्कुल इण्टर आई0टी0आई0, स्नातक पास उम्र 18 से 35 तक इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक प्रमाण के साथ प्रतिभाग कर सकते है अधिक जानकारी के लिए कृपया सेवायोजन विभाग की साइट–www.sewayojan.up.nic.in या rojgaarsangam.up.gov.in पर या फेसबुक पेज– www.facebook.com/Rozgar.mirzapur या whatsapp- https://chat.whatsapp.com/JtHNACi9okSHNXZBIxg60L को फालो करें रोजगार मेला नि: शुल्क हैं अगर किसी कम्पनी द्वारा किसी प्रकार की धनराशि मांगी जाती है तो कृपया उपरोक्त दिये गये नम्बर पर सम्पर्क अवश्य करें इस हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं है