Uncategorized

एक पीड़ित के खाते में साइबर क्राइम ने खाते को होल्ड कर दिया था। वो बैंक खाता कुछ ही दिनों में NCIB के पहल से चालू हो गया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस एवं बैंक भी उसकी मदद नहीं कर रहे थे। कई महीनो तक साइबर क्राइम एवं बैंक ने पीड़ित को सिर्फ परेशान किया लेकिन मदद नहीं हुई। पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप के तहत उससे खाता संचालित करने हेतु पैसे की डिमांड भी किया गया था। एक गरीब आदमी पैसा कैसे दे पाता। फिर वो इसकी शिकायत NCIB उत्तर प्रदेश इकाई के PRO विपिन सिंह के पास लेकर आया और कुछ दिन के अंदर उनके खाते से होल्ड हटवा कर उनका खाता चालू करवा दिया।

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *