Uncategorized

महाकुम्भ – 2025

परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में दुकानों का आवंटन

   सर्व साधारण को सूचित किया जाता है       
   कि-
  1. महाकुम्भ – 2025 में परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में खुली बोली के माध्यम से दुकानों के आवंटन हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 19.12.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 22.12.2024 तक किया जा सकता है।
  2. रजिस्ट्रेशन अस्थाई मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित काउण्टर पर उपस्थित होकर कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के समय दुकानदार/फर्म का वैध आई०डी० प्रूफ (यथा- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि) जमा करना अनिवार्य होगा ।
  3. एक दुकानदार/फर्म द्वारा मात्र एक दुकान हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा एवं एक दुकान के लिये रू० 20,000/- की जमानत धनराशि रजिस्ट्रेशन के समय जमा करनी होगी, जिसकी प्राप्ति रसीद बोली के समय प्रस्तुत करना होगा ।
  4. दुकान का आवंटन दिनांक 23.12.2024/ 24.12.2024 को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अस्थाई कार्यालय मे आयोजित खुली बोली में सम्मिलित होकर उच्चतम बोली बोलकर प्राप्त किया जा सकेगा ।
  5. किसी दुकानदार/फर्म को खुली बोली के माध्यम से किये गये दुकानों के आवंटन में कोई भी दुकान आवंटित न होने की दशा मे उसके द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी ।
  6. दुकानों के आवंटन एवं बोली हेतु विस्तृत नियम व शर्तें रजिस्ट्रेशन के समय देखी जा सकेंगी। यह जानकारी अपर मेलाधिकारी-श्री दयानन्द प्रसाद जी ने दी है।
Previous ArticleNext Article