Uncategorized

गणपती उत्सव मे महत्त्वपूर्ण दिनो मे NCIB पुणे अधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को बंदोबस्त मे सहाय्यता की गयी..

पुणे इकाई के अधिकारियों द्वारा 3 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 गणपती उत्सव के इन दस दिनो के महत्त्व पूर्ण पर्व मे 6 दिन के गणपती विसर्जन बंदोबस्त में पुलिस प्रशासन को वाहतूक नियंत्रण मे सहाय्यता की गयी,इस कारण चिंचवड पुलिस थाना के सिनियर पुलिस ऑफीसर श्री . जितेंद्र कोळी एवं पुलिस हवालदार श्री.सागर आढारी द्वारा पुणे इकाई के अधिकारियों को उन के कीये गये सहाय्यता हेतू प्रशंसा पत्र देकर भविष्य मे पुलिस और NCIB द्वारा संयुक्त रूप में कार्य करेंगे ऐसा आश्वासन देकर अभिनंदन किया गया. इस पत्र को स्वीकार ने हेतू अतिरिक्त राज्य संचालक – गणेश नावाडे , जन संपर्क अधिकारी – सचिन पोळ, अपराध सूचना अधिकारी – संदीप सोनुले उपस्थितीत होकर प्रशंसा पत्र का स्वीकार किया..

Previous ArticleNext Article