Business, Food, Health, Sports

क्रिकेटर मुनाफ पटेल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

NEW DELHI: दिल्ली कोर्ट ने आज भारतीय क्रिेकेटर Munaf Patel को चेक बाउंस होने के मामले में बतौर अभियुक्त सम्मन भेजा।
मुनाफ पटेल को यह सम्मन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने दिल्ली के निवासी सुनील कुमार अग्रवाल की शिकायत पर भेजा है। इस शिकायत में पटेल और एक फर्म समेत सात अन्य अरोपियों को एक नवंबर या इससे पहले उपस्थित होने की बात कही गई है।

अग्रवाल ने निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ शिकायत की कि उन्हें पिछले महीने जारी किया गया 25.50 लाख रूपए का चेक बाउंस हो गया। पटेल इस फर्म के निदेशकों में से एक हैं।

आपको बता दें कि क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने इंडिया की ओर से 13 टेस्ट में 35 विकेट लिए। वहीं वनडे में मुनाफ ने 70 मैच खेले इस दौरान 86 बल्लेबाजों को आउट किया। 

Whoa, you love reading! Take a moment to join us on social media.
Previous ArticleNext Article